Jammu & Kashmir

डीपीएपी ने यात्रा मार्ग पर 2 करोड़ खर्च करने के फैसले की सराहना की

रियासी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी जम्मू संभाग के प्रधान जुगल किशोर शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा की तरफ से त्रिकुटा परिक्रमा यात्रा मार्ग पर दो करोड़ रुपए खर्च करने के फैसले की सराहना करते हुए यात्रा का आने वाले दिनों में विस्तार करने को कहा। पूर्व मंत्री ने कहा कि यात्रा को दो वर्ष पहले श्री दुर्गा नाटक मंडली रियासी ने यात्रा को शुरू किया था आज के समय में हर महीने एक खास दिन पर परिक्रमा यात्रा पर लोग जा रहे है। त्रिकुटा परिक्रमा यात्रा तो शुरू हो चुकी है लेकिन जब तक वैष्णों देवी में दर्शनों के लिए आने वाले बाहरी राज्यों के श्रद्धालु इस यात्रा को करने नहीं जाते है तब तक यात्रा को सफल नहीं किया जा सकता है। बताया कि उन्होंने पर्यटन मंत्री होने के समय श्री सियाड़ बाबा के साथ अन्य कई धार्मिक स्थानों का विकास करवाया वहां का विकास करवाने में लोगों की पूरी तरह से सलाह ली गई। वह किसी भी पार्टी के साथ रहे लेकिन अपने धर्म के प्रति कार्य करवाने में उन्होंने पूरा प्रयास किया। पर्यटन विभाग और अन्य विभागों के साथ मिल कर पर्यटन के इलाकों को बढ़ावा दिया लोगों को इस का काफी लाभ भी हुआ।

त्रिकुटा परिक्रमा यात्रा पर उन्होंने कहा कि किसी तरह से सियासी तौर पर नहीं जाना चाहिए, यात्रा को शुरू करने में दुर्गा नाटक मंडली,सनातन धर्म सभा,विश्व हिंदू परिषद,कई सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न एसोसिएशन का पूरा सहयोग रहा। सभी को एक साथ मिल कर यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करना होगा। रियासी और उधमपुर के सांसदों को भी इस में अपना पूरा सहयोग करना होगा ताकि यात्रा चला कर इस का फायदा ग्रामीणों को पहुंचाया जा सके। मौके पर उन के साथ जिला युवा प्रधान सुषेण दुबे,पूर्व पार्षद रवि नाग,वरुण मगोत्रा,बिशन शर्मा,रवि शर्मा,रमेश सिंह उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी सिर्फ दो करोड़ दे कर अपनी जिम्मेदारी नहीं छोड़ दे वहां पर सभी सुविधाएं देने का काम भी करें एक मैप त्यार कर यात्रा को सुचारु करने का हर प्रयास करे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top