दुबई, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 सीजन 3 शनिवार को शुरू हो चुका है। लीग में दुनिया के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों के साथ यूएई के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट को अपना समर्थन देने वाले दिग्गजों में से एक प्रतिष्ठित पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस हैं, जो लगातार तीसरे सीजन के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। वकार यूनिस ने प्रतियोगिता के बढ़ते स्वरूप की प्रशंसा की और यूएई के क्रिकेटरों के बेहतरीन प्रदर्शनों को उजागर करते हुए इसे देश की क्रिकेट प्रगति का प्रमाण बताया।
प्रतियोगिता के असाधारण विकास, रोमांचक शुरुआत और इसके आशाजनक भविष्य की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 बड़ा और बड़ा होता जा रहा है। पिछला साल उससे पिछले साल से बेहतर था और उम्मीद है कि इस साल और भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में वह सब कुछ है जो इसे शीर्ष टूर्नामेंटों में से एक बनने के लिए चाहिए। मैं लगातार तीसरे साल इसका हिस्सा बना हूं और मैंने इसमें बड़ी प्रगति देखी है।
बीते रविवार को अबू धाबी नाइट राइडर्स के अलीशान शराफू ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ 46 रनों की शानदार पारी खेली। इस शानदार बल्लेबाज की तारीफ करते हुए वकार यूनुस ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन देखा है। अलीशान शराफू ने रन बनाए। पिछले साल भी उन्होंने कुछ ही समय में एक पारी में 80 रन बनाए थे। यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत उत्साहजनक है।
सीजन के पहले मैच में दुबई कैपिटल्स के फरहान खान ने एमआई अमीरात के कीरोन पोलार्ड के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रन बचाए और वकार यूनिस जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि मैंने फरहान को गेंदबाजी करते हुए देखा और उन्होंने टी20 क्रिकेट के मास्टर रहे किसी खिलाड़ी को शानदार अंतिम ओवर दिया। यह वास्तव में दिखाता है कि बच्चे बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने के आदी हो रहे हैं और उन्हें कोई डर नहीं है। मुझे लगता है कि यूएई में क्रिकेट का विकास बेहतर होता जाएगा और इसमें सुधार होता रहेगा।
———-
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह