Bihar

नेपाल में फतुहा पुल के समीप लालबकेया नदी का बांध टूटने से दर्जनों गांव बाढ की चपेट में

सड़क पर बहता बाढ का पानी

-सैकड़ो एकड़ में लगी फसल बर्बाद

पूर्वी चंपारण,29 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नेपाल में हुए भारी वर्षा के कारण भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में रविवार के अहले सुबह बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया।

शनिवार के दोपहर लालबकेया नदी का बांध नेपाल के फतुहा पुल के समीप टूटने के कारण बाढ इन क्षेत्रों में तबाही मचाई शुरू कर दी है। बाढ़ के पानी के कारण किसान का खड़ी फसल काफी बर्बाद हुआ है। कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।

लालबकेया नदी का पानी कुंडवा चैनपुर क्षेत्र के हीरापुर, महंगुआ, वीरता टोला, भवानीपुर बलुआ,गुआबारी, गुरहनवा, दोस्तिया, महुआवा, तेल्हारा, जटवलियां सहित दर्जनों गांव में घुसने के बाद भारी तबाही मचा रही है।

बाढ़ के कारण गुरहनवा – बलुआ गुआबारी पथ, बैरगनिया-कुंडवा चैनपुर पथ, ढांगरटोली-तेल्हारा पथ सहित छोटी मोटी कई सड़को पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। गांव के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने को विवश है।हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सिकरहना एसडीओ नेशा ग्रेवाल ने हालात के निरीक्षण के बाद बाढ पीड़ितो को भोजन की व्यवस्था शुरू करने का कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कहा प्रशाशन बाढ पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने को तत्पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top