अररिया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को लाइफ सेवियर फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।रक्तदाताओं की ओर से दान किया गया रक्त ब्लड बैंक में जमा किया गया,जिसे जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर डॉ अजय कुमार सिंह, अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार,अमित शर्मा,विजय प्रकाश,अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रणव यादव,सूरज मिश्रा,रितेश राणा,राहुल यादव,संजय तालुकदार, राजा दास,कारण कुमार,सोनू पासवान,अविनाश कन्नौजिया,रजत रंजन आदि मौजूद थे।
मौके पर लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष साह,कोषाध्यक्ष रजत रंजन,ट्रस्टी सह मीडिया प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य सभी के बीच जागरूकता लाना था कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
कैंसर, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी आदि से पीड़ित मरीज़ हो सकते हैं, जिन्हें रक्त की सख्त ज़रूरत हो सकती है और हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है।जानकारी देते हुए बताया कि आज का रक्तदान शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए लगाया गया था।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर