
पूर्वी चंपारण, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल में दलित बस्ती में लगी भीषण आग में दर्जनो घर जलकर राख हो गये। बताया जा रहा है,कि तेज हवा के बीच लगी आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई घर इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस व एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद की। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्थानीय निवासी चंद्रिका मलिक ने बताया कि बस्ती में कई घरों में शादियों की तैयारियां चल रही थीं। शादी के लिए खरीदे गए कपड़े, गहने और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने बताया कि सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी अचानक आग ने सबकुछ तबाह कर दिया।
अंचलाधिकारी शेखर राज ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिसके बाद प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी और मायूसी का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
