Bihar

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दर्जनो चालको का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दर्जनो चालको का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया

किशनगंज,23जनवरी (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे जिला सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में चालकों का निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।

शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषयज्ञ के द्वारा दर्जनो चालको का शिविर में नेत्र जांच किया गया। साथ ही उचित परामर्श और इलाज कराने को कहा। इस अवसर पर परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत रोडवेज परिचालक ऑटो व रिक्शा मोटर साईकिल वाहन चालक को वाहन चलाते वक्त मोबाईल ओर एयर फोन का उपयोग कदापि नही करने और रास्ते में चलते समय दाहिने और बायां ओर देखकर चले। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन नही चलाये और किसी भी प्रकार का नशा न करे।

उन्होंने कहा कि आप स्वयं व अपने परिवार और दूसरों का भी ध्यान रखे। उन्होनें कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी सही से होनी चाहिये। इससे दुर्घटना कम होगी। स्पीड ब्रेकर ओवरब्रिज रेलवे क्रोसिंग आदि स्थानों में वाहन की गति नियंत्रित रखे। गलत क्रोसिंग से दुर्घटना होने की संभावना होती है। सर्दियों में धुंध के दौरान वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और फॉग लाइट व लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। हमेशा अपने वाहन और दूसरे वाहन के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

विंडशील्ड और शीशे साफ रखें ताकि दृश्यता बेहतर हो। ओवरटेकिंग से बचें और अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति न आने दें। सभी से अपील करते हुए डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के द्वारा समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया। नेत्र शिविर में 200 लोगो का सफलता पूर्वक जांच किया गया और परिवहन विभाग के द्वारा निःशुल्क चश्मा भी दिया जाएगा। इस शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग भरपूर रहा। इस अवसर पर सचिव रेड क्रॉस सचिव मिक़्क़ी साहा एमभीआई सर्वेश कुमार, रविंदर कुमार, तरुण कुमार, चंचल मुखर्जी, मौसम राज व नेत्र चिकित्सक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top