Bihar

जनता दरबार में दर्जनों मामलों का हुआ निबटारा

अररिया फोटो:नगर थाना में।जनता दरबार में अधिकारी

अररिया, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिला प्रशासन के निर्देश पर माह के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थाना और आउट पोस्ट में भूमि विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया।

थाना में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधिकारियों के साथ अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी समेत सर्किल इंस्पेक्टर और कर्मचारी जनता दरबार में शामिल हुए और दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर जिले में दर्जनों मामलों का निबटारा किया गया।

नगर थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के साथ अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों का कागजी अवलोकन करने और दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निबटारा किया गया।

जिले में जमीन विवाद से जुड़े अधिकांश मामलों के निबटारे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन हरेक माह के दूसरे शनिवार को आयोजित किया जाता है,जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर सहमति के बाद मामले का निबटारा किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top