Assam

पानी से बरामद दर्जनों आधार कार्ड

बंगाईगांव (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उडुबी ग्राम पंचायत के सुदिरमुख गांव के दर्जनों लोगों के आधार कार्ड गड्ढे में पानी से बरामद किये गये। पानी में पाए गए आधार कार्डों को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पता चला है कि गांव के ज्यादातर लोगों का आधार कार्ड तो बन गया है, लेकिन आज तक आधार कार्ड उन्हें दिया नहीं गया। ग्रामीण आधार कार्ड मांगने के लिए डाकघर जा-जाकर थक चुके हैं।

आधार कार्ड न मिलने के कारण कई लोग अपने राशन कार्ड से वंचित हैं। अचानक गांव में बांस के झुरमुट के नीचे गड्ढे में कुछ लोगों के आधार कार्ड पानी में तैरते पाया गया। कुछ आधार कार्ड बरामद कर लिए गए, लेकिन सैकड़ों आधार कार्ड पानी में डूबकर नष्ट हो गए हैं।

यह रहस्य का विषय है कि आधार कार्ड को किसने किस कारण से नष्ट किया। आरोपों के अनुसार, गांव के पूर्व पंचायत सदस्य ने कथित तौर पर आधार कार्ड फेंक दिए। ग्रामीण पुलिस से संपर्क कर चुके हैं। असली रहस्य का खुलासा पुलिस करेगी।

लोगों की मांग है कि प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी इस मामले में उचित जांच करे और दोषियों को सजा दिलाने के उपाय करे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top