Jammu & Kashmir

बारामूला में पुलिस चौकी के पास विस्फोट, ग्रेनेड हमले का संदेह

बारामूला में पुलिस चौकी के पास विस्फोट, ग्रेनेड हमले का संदेह

बारामूला, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । बारामूला के ओल्ड टाउन में एक पुलिस चौकी के पास मंगलवार देर रात विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई। पुलिस को संदेह है कि यह ग्रेनेड हमला है। इस घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है।

एक बयान में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि 4 और 5 मार्च की मध्यरात्रि के दौरान बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस चौकी के पीछे से विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई थी। बयान में कहा गया है कि किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है जबकि पुलिस दलों ने सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय कर तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान पुलिस चौकी के पीछे की तरफ इसकी चाहरदीवारी के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह एक ग्रेनेड हमले का प्रयास था। उन्होंने कहा कि गहन जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में और उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है।—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top