फतेहपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असोथर थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने अपनी जान दे दी थी। इस घटना को छिपाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को युवक के चाचा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि 13 दिसंबर की देर शाम असोथर थाना क्षेत्र के यमुना कछार क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी शिनाख्त रामनगर कौहन निवासी आशु सिंह (22) के रूप में हुई थी। उसके ठीक अगले दिन 14 दिसंबर को सुबह आशु के शव मिलने वाले स्थान से करीब तीन किलोमीटर दूर एक युवती का शव बरामद हुआ। इस मामले को पुलिस प्रेम-प्रसंग से जोड़ते हुए जांच कर रही थी। खुलासे के लिए अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस एवं पूछताछ के जरिये पता चला कि प्रेमी आशु का अपनी प्रेमिका से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसके चलते उसने प्रेमिका गौरी पुत्री योगेंद्र उर्फ पिंटू सिंह (16) निवासी जरौली को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद स्वयं को गोली मारकर अपनी भी जान दे दी थी। इस पूरे मामले की जानकारी युवक के चाचा झूल्लू सिंह को थी, किंतु पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में प्रयुक्त असलहा समेत अन्य साक्ष्यों को छुपा दिया था। जब इस मामले में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आखिरकार झूल्लू सिंह टूट गया और पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद कर लिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार