Uttrakhand

अलकनंदा नदी पर बन रहा 200 मीटर स्पान का डबल लेन पुल

प्रतीकात्मक चित्र

पुल बनने से बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे हाे जाएंगे आपस में लिंक रुद्रप्रयाग, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय में बदरीनाथ और गौरीकुंड रजमार्ग को आपस में लिंक करने के लिए अलकनंदा नदी पर प्रस्तावित 200 मीटर लंबा पुल आकार लेने लगा है। आगामी जून तक पुल का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बन जाने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जो जाएगा।

वहीं, 900 मीटर लंबी सुरंग से वाहन दौड़ने लगे हैं। भारत सरकार के ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे को आपस में लिंक करने के लिए जनवरी 2023 में 900 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण शुरू किया गया था। कार्यदायी संस्था ने तय समय से पहले ही सुरंग को आरपार कर दिया था। बीते वर्ष सुरंग के सभी आंतरिक कार्य पूरा करने के बाद यहां से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। इन दिनों जवाड़ी बाईपास के रैंतोली पुल के एप्रोच पुश्तों के निर्माण के चलते केदारघाटी से जिला मुख्यालय पहुंचने वाले वाहनों का संचालन इसी सुरंग से किया जा रहा है।

वहीं, दोनों हाईवे और सुरंग को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबे पुल का कार्य जोरों पर चल रहा है। दोनों पिलर तैयार हो चुके हैं और पुल को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था के अनुसार आगामी जून तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बनने से तल्लानागपुर सहित रानीगढ़, धनपुर और भरदार क्षेत्र के गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। वहीं, बेलणी पुल से वाहनों का बोझ कम होने के साथ ही बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। साथ ही नियमित मॉनीटरिंग कर कार्यदायी संस्था और मजदूरों को जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top