लखनऊ, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला