Uttar Pradesh

कानपुर देहात में डबल डेकर बस दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत व कई घायल 

डबल डेकर बस दुर्घटना ग्रस्त

कानपुर देहात, 02 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बारा टोल के पास राज्य मार्ग पर खड़े ट्रक से डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर एक टूरिस्ट डबल डेकर बस वापस राजस्थान जा रही थी।

बारा टोल के पास बस बेकाबू होकर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख—पुकार मच गया। टोल कर्मियों ने पुलिस को जानकारी देकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉ निशांत पाठक ने राजस्थान निवासी हेमराज (50) को मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रथमदृष्टया बस के चालक काे नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा होना प्रतीत हो रहा है। 2़1 लोग घायल हुए हैं इनमें कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज ​कर दिया और कई लोगों का इलाज चल रहा है। ट्रक और बस को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू रुप से चालू करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top