जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आपदा राहत और पंचायतीराज मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा कि वे वापस काम संभाल लें, विपक्ष उन्हें कुछ नहीं कहेगा।
जयपुर के पत्रकाराें से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में आपदा राहत मंत्री का कोई अता-पता नहीं है, कब गए थे। कह रहे हैं, भवानी जागेगी तो आ जाउंगा। उनकी भवानी जगाइए, विपक्ष वाले और हम सब मिलकर उनकी भवानी जगाएं, भाजपा वाले तो जगाएंगे नहीं। आप तो महाराज आ जाइए, आपका काम हो गया। डोटासरा ने कहा कि 45 दिन के बाद तो सब कुछ हो जाता है। आप तो वापस आकर काम संभाल लीजिए, हम तो कुछ नहीं कहेंगे, प्रतिपक्ष कुछ नहीं कहेगा यह मैं गारंटी से कह सकता हूं। क्योंकि वो सम्मानित नेता हैं, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उन्हें मंत्री बनाया गया है, जब तक उनके खिलाफ ऊपर से पर्ची नहीं आती है तब तक उन्हें काम करना चाहिए।
डोटासरा ने कहा कि सरकार से हर वर्ग त्रस्त है। पता नहीं चल रहा कि सरकार चला कौन रहा है? काम कौन करेगा और कब से काम करना शुरु करेंगे यह कोई नहीं जानता। सरकार पूरी तरह से फेल है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। जोधपुर में बच्ची से दुष्कर्म हो गया, अजमेर में घटना हुई थी,बीकानेर में हुई थी, अलवर में हुई है, भरतपुर में हो रही है। कोई जिला, कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा हुआ है जहां हमारी मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं नहीं हो रही हों। आज महिला सुरक्षित नहीं है, आम आदमी का जीना दुभर हो गया। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है। मुख्यमंत्री यहां गृहमंत्री भी हैं वो एक शब्द नहीं बोलते।
डोटासरा ने मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करने वाले लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। इन्हें डर है कब किसका नंबर कट जाए, कब कुर्सी चली जाए, जितना जल्दी हो सके उतना ले लो सब इसमें लग गए। आप जनता के ट्रस्टी हो, जनता के बनाए हुए प्रतिनिधि हो, जनता के लिए कम करो। कानून व्यवस्था पटरी पर कैसे आएगी, इसका कोई जवाब देने वाला नहीं है।
(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप