RAJASTHAN

डोटासरा जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर में जाकर अपने पापों का प्रायश्चित करें, मांगे माफी: मदन राठौड़

अब डबल इंजन की सरकार के साथ राजस्थान नित नई ऊचाईयों को छूने के लिए लगातार प्रयासरत और कटिबद्ध हैः मदन राठौड़

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भगवान श्रीकृष्ण पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को सनातन का अपमान बताते हुए हिन्दुओं की आस्था पर चोट बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा छपास की बीमारी से पीड़ित है, इस लिए वे अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। डोटासरा ने सनातन विरोधी कांग्रेस की नीति का अनुसरण करते हुए करोड़ों हिंदुओं के श्रद्धा केंद्र भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर अपने खास परिवार को खुश करने की कोशिश की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा से पूछा कि गोविंदा थारो नाम कुण धरयो ?, डोटासरा का नाम गोविंद परिवारजनों ने रखा था, उनकी भगवान श्रीकृष्ण के उपर टिप्पणी अपने परिजनों के विश्वास पर भी प्रश्न चिन्ह है। क्या वे बताएंगे कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरे अपने घर से बाहर कब फेंकने वाले है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि चुनाव में मंदिर मंदिर धोक लगाने वाले कांग्रेसी नेता चुनाव पूरा होते ही अपने असली रंग में आ जाते है। ऐसा लगता है गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का जूूठा पानी पी लिया है, जिसके कारण मति भ्रष्ट हो गई है। अच्छा होता कि वे मुरलीवाले के बारे में अपने परिवार में बड़ों से चर्चा कर लेते और गांव के ठाकुर जी के मंदिर तक जा आते तो उनकी ये स्थिति नहीं होती और एक ही परिवार के चरण चाटुकार को मुरलीवाले का महत्व पता चल जाता। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि डोटासरा जन्माष्टमी के दिन कृष्ण मंदिर में जाकर अपने पाप का प्रायश्चित करें और करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट करने के लिए माफी मांगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top