Jharkhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों को दिया गया इम्यूनिटी बूस्टर का डोज

डोज देते शिक्षक

रामगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को भैया बहनों को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर सुवर्ण प्राशन का डोज पिलाया गया। जिसमें लगभग 95 बच्चों ने भाग लिया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल एवं विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य महेश्वर महतो ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सुवर्ण प्राशन एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, याददाश्त सुधारने और मानसिक विकास में सहायक होती है।

यह दवा माह में एक बार पुष्य नक्षत्र के दिन पिलाना लाभदायक होता है। वाटिका प्रमुख अंजू कुमारी ने बताया यह दवा जन्म से बारह वर्ष तक के बच्चों के लिए है। जिन्हें वर्ष में 12 डोज दिया जाना है। उन्होंने अभिभावकों के बीच इस आयुर्वेदिक दवा से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। वही, भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप होते रहे। कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top