Uttrakhand

नैनीताल में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएगी दीक्षांक संस्था

नैनीताल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका ने डोर-टू-डोर यानी घर-घर कूड़ा संग्रहण और शहर के डस्टबिन से कूड़ा उठाकर हल्द्वानी के गौलापार में निस्तारण का कार्य निविदा के माध्यम से कानपुर की संस्था दीक्षांक को प्रति टन 1999 रुपये की न्यूनतम निविदा दर पर आवंटित कर दिया है। बताया गया है कि इस कदम से नगर पालिका को मासिक 15 लाख रुपये की बचत होने की उम्मीद है, साथ ही निष्प्रयोज्य वाहनों और कार्मिकों की कमी से उत्पन्न चुनौतियों से भी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल नगर पालिका के सामने लंबे समय से कूड़ा उठान और निस्तारण एक बड़ी समस्या बना हुआ था। पालिका के 10 से अधिक वाहन निष्प्रयोज्य हो चुके थे, जिसके कारण घर-घर कूड़ा संग्रहण में कार्मिकों की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। शहर में प्रतिदिन लगभग 20 टन कूड़ा एकत्र होता है, जिसके निस्तारण की जिम्मेदारी पालिका पर थी। इस समस्या के समाधान के लिए पालिका ने इस वर्ष ठेके की प्रक्रिया शुरू की। ठेके के लिए कुल आठ निविदाएँ प्राप्त हुईं, जिनमें से छह तकनीकी रूप से योग्य पाई गईं। इस प्रक्रिया हेतु आयोजित बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, विनोद जीना, मुख्य तकनीकी अधिकारी दिनेश राणा और कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top