अररिया, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से चार सालों से एक ही एनजीओ से डोर टू डोर कचरा संग्रह का कार्य कराया जाता है।जिस पर जदयू के प्रदेश सचिव सह जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य रमेश सिंह ने आपत्ति जताई है और इसे पटना हाईकोर्ट के इस मसले पर दिए गए आदेश का अवमानना करार दिया।
मामले को लेकर जदयू नेता रमेश सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह को पत्र लिखा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखे पत्र में जदयू नेता रमेश सिंह ने कहा है कि आरईएस क्लीनिंग एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्थान से डोर टू डोर कचरा संग्रह का कार्य पिछले करीब चार वर्षों से कराया जा रहा है।जबकि उच्च न्यायालय पटना के पारित आदेश के अनुसार किसी एक संस्था से दो वर्ष से अधिक दिनों तक या अवधि विस्तारित नहीं किया जाना है।उन्होंने पत्र में लिखा कि नप के बोर्ड की साधारण बैठक में इस बिंदु पर गंभीरता से विचार किया गया था कि नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। फिर भी लगातार पिछले दो वर्षों से अवधि विस्तार कर उसी संस्थान से कार्य करवाना पटना उच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना है।ऐसे में मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर न्यायोचित निर्णय लेने को कहा।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर