HimachalPradesh

एसपी बद्दी के छुट्टी जाने मामले में दून विधायक भड़के

Ram kumar

सोलन, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिले के बद्दी में पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज के अचानक छुट्टी पर जाने के मामले में दून के विधायक राम कुमार चौधरी का नाम सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राम कुमार चौधरी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस अधीक्षक की छुट्टी पर जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और यह मामला गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अधीन आता है।

राम कुमार चौधरी ने इस मामले को उठाने को ओछी हरकत करार दिया और कहा कि इस मामले में उनके परिवार का कोई भी संबंध नहीं है। कुछ मीडिया चैनलों और समाचार पत्रों में यह खबर आई थी कि एसपी ने उनके परिवार के टिप्परों के चालान किए थे, जिसके कारण उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। इस पर राम कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि न तो उनका और न ही उनके परिवार का कोई क्रेशर है, और न ही उनके पास कोई टिप्पर हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से उनका क्रेशर नेशनल हाइवे की निर्माण फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर है और वही फर्म क्रेशर का संचालन कर रही है। वहीं, उनके टिप्पर पजैहरा के ठेकेदार के पास किराए पर चल रहे हैं और उन टिप्परों का खनन से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए,उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में उनके परिवार का खनन से कोई संबंध नहीं रहा।

राम कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि कुछ विपक्षी नेता और मीडिया के कुछ हिस्सों ने इस मामले को जानबूझकर उनके नाम से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि उन पत्रकारों और चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा।

विधायक ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे सस्ती लोकप्रियता के लिए उन्हें झूठे आरोपों में घसीटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नापाक प्रयास सफल नहीं होंगे।

राम कुमार चौधरी ने यह भी कहा कि नालागढ़ उपचुनावों में भाजपा नेता लगातार कहते थे कि बीबीएन क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है लेकिन अब वे खुद इस तरह के विवादों में उलझे हुए हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एसपी बद्दी को छुट्टी पर भेजा गया है, न कि उनका तबादला किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने विधानसभा में बद्दी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ प्रिविलेज मोशन दाखिल किया है और उसकी जांच शुरू होनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top