Uttrakhand

दून मेडिकल कॉलेज : एनएमसी ने एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स के लिए सात सीटों की दी स्वीकृति

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत।

– प्रत्येक कॉलेज में पीजी की सौ-सौ सीटों का लक्ष्य निर्धारित

– विभागीय मंत्री धन सिंह राव ने जताया प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार

देहरादून, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स के लिये सात नई सीटों की स्वीकृति प्रदान की है। यह पहली बार है जब दून मेडिकल कॉलेज को पीडियाट्रिक्स में एमडी कोर्स की मान्यता मिली है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एनएमसी से मिली इन स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया।

चिकत्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने साेमवार काे बताया कि एमडी कोर्स में अधिक से अधिक सीटों की स्वीकृति के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एनएमसी से अपील की गई है। जिसके तहत एनएमसी की ओर से दून मेडिकल कॉलेज में एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स के लिये सात सीटों की मंजूरी दी है। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का व्यापक विस्तार कर सुपर स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करना है। इसके लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में सुपर स्पेशिलिस्ट मिल सके।

विभागीय मंत्री ने बताया कि राज्य की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज को शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में 100-100 सीटों की मान्यता का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को एनएमसी की गाइडलाइन के अनुरूप आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि ने कहा कि सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून,श्रीनगर और हल्द्वानी में पीजी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनमें एनएमसी द्वारा 19 पाठ्यक्रमों में कुल 174 सीटों की स्वीकृति मिली है। जिसमें दून मेडिकल कॉलेज में 53,श्रीनगर मेडिकल कॉलेज 52 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 69 सीटें शामिल है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रम के तहत 04 सीट,एनाटोमी,माइक्रोबायोलॉजी,ऑप्थल्मोलॉजी,फॉरेसिक मेडिसिन,ऑर्थोपेडिक्स व जनरल मेडिसिन में 3-3,पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन व ईएनटी में 2-2, फिजियोलॉजी, एनास्थेसियोलॉजी व सर्जरी में 05-05,ओबीजी 09 और बायोकैमिस्ट्री पाठ्यक्रम में 01 सीट शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top