Uttrakhand

रक्तदान : एक कदम बढ़ाएं, तीन जीवन बचाएं 

रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया रक्तदान

– रेड क्रॉस सोसाइटी और रोटरी क्लब दिवास के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर

– रक्तदान महादान की प्रेरणा, जीवन की डोर थामने का अवसर

ऋषिकेश, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड और रोटरी क्लब (दिवास) के संयुक्त प्रयास से रविवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर के दौरान संबोधित करते हुए डॉ. पीके चंदोला ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक रक्तदाता का रक्तदान तीन लोगों के जीवन को बचाने में सक्षम होता है। रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि यह मानवता की सेवा का सर्वोत्तम तरीका है। सभी सक्षम लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला और डॉ. एमके पाण्डेय ने भी शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ऋषिकेश परिक्षेत्र के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, जिन्हें आचार्य मनुश्री के नाम से भी जाना जाता है, ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।

रोटरी क्लब दिवास का योगदान

रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा रो. तनु जैन ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के अन्य सदस्यों, जिनमें रो. राजीव गर्ग, अक्षित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ज्योति मदान और पूनम चौहान प्रमुख थे, ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

रक्तदान शिविर की उपलब्धि

शिविर का आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर करने के लिए किया गया, बल्कि इसे सामाजिक सहयोग का उदाहरण भी बनाया गया। 12 यूनिट रक्त संग्रहित होने से अस्पताल की रक्त बैंक में कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। आयोजकों ने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top