CRIME

वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का खुलासा : काम से हटाने से नाराज घरेलू नौकरानी ने ही की हत्या

jodhpur

जोधपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । फलोदी में अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने का पुलिस ने 24 घंटों में ही खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने घरेलू नौकरानी (केयरटेकर) को हिरासत में लिया है। उसने काम पर नहीं रखने की बात पर हुए झगड़े के कारण वारदात को अंजाम दिया था।

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि कस्बा फलोदी में गला काटकर वृद्ध महिला की हत्या कर देने की घटना में घर में काम करने वाली केयर टेकर लक्ष्मी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फलोदी थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि जयनारायण व्यास सर्किल के पास रहने वाली राधा देवी (80) की शुक्रवार को हत्या हुई थी। घर पर शव को सबसे पहले स्कूल से लौटी उनकी पोती ऐश्वर्या ने देखा था। राधा देवी का पुत्र चंद्रप्रकाश जोधपुर गया हुआ था। पोती ऐश्वर्या स्कूल से लौटी तो उसने बिस्तर पर दादी के शव को खून से सनी हालत में देखा। इसके बाद उसने आस पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। ऐश्वर्या 12वीं क्लास में पढ़ती है। मां की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है। राधा देवी के बेटे चंद्रप्रकाश ने घर में काम करने वाली नौकरानी लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिस पर केयरटेकर लक्ष्मी भील (32) को डिटेन कर पूछताछ की गई।

चाकू से काटा महिला का गला

पूछताछ में सामने आया कि राधा देवी ने लक्ष्मी को काम से निकाल दिया था। केयरटेकर लक्ष्मी बुजुर्ग राधा देवी के घर में रहती थी। शुक्रवार दोपहर को लक्ष्मी दोबारा काम कर रखने के लिए राधा देवी के घर पहुंची लेकिन राधा देवी ने लक्ष्मी को काम पर रखने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर लक्ष्मी ने रसोई से चाकू लेकर राधा देवी का गला काट दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top