गोपेश्वर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो माह से रसोई सिलेंडर नहीं पहुंचने से घेस, वलाण, हिमानी, पिनाऊ में गैस की किल्लत बनी है। गैस की सप्लाई नहीं होने से लोग लकड़ी से भोजन बना रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारत गैस एजेंसी नारायणबगड़ से शीघ्र गैस सप्लाई की मांग की है।
हिमनी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह नेगी, वलाड गांव के विरेन्द्र राम ने बताया कि दो माह से क्षेत्र में भारत गैस की गाड़ी नहीं पहुंची है। लगभग सभी लोगों के सिलेंडर खाली पड़े हैं। उन्होंने बताया कि आजकल गांव में खेती का काम धन्धा जोरो पर चल रहा है। ऐसे में लोग गैस के लिए परेशान हैं। हिमनी क्षेत्र में अधिकांश सिलेंडर भारत गैस एजेंसी नारायणबगड़ से सप्लाई होती है।
इधर, भारत गैस एजेंसी नारायणबगड़ से संदीप ढौंढियाल ने बताया है कि गैस की सप्लाई एजेन्सी में कम आ रही है। कम्पनी से लगातार डिमांड की जा रही है। गैस मिलते ही क्षेत्र में सप्लाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल