Uttar Pradesh

सड़क के किनारे कचरे में मिला नवजात,नोंच रहे थे कुत्ते

सड़क के किनारे कचरे में मिला नवजात,नोंच रहे थे कुत्ते

जौनपुर,13 फरवरी (Udaipur Kiran) । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखजादा मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम ममता और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने शिशु को जन्म तो दिया, लेकिन खुद ही उसकी जिंदगी भी छीन ली। नवजात को सड़क किनारे कचरे में छोड़ दिया। जिसे आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। शेखजादा मुहल्ले के तरफ जा रहे रोड के किनारे कचरे में एक नवजात शिशु के हाथ को आवारा कुत्ते नोच कर खा चुके थे। नवजात का शव क्षत-विक्षत हो चुका था। स्थानीय लोगों की नजर जब इस पर गई तो उन लोगों ने पास में हीं मिट्टी देकर ढक दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्तों का झुंड नवजात के शव नोचने के लिए आपस में उलझ रहा था। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षत-विक्षत शव को कुत्तों से बचाकर पास में ही मिट्टी देकर ढका गया। कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख जमा भीड़ में महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। कयास लगाए जा रहे है कि अवैध सम्बंध से जन्मे बच्चे को पाप समझकर छुपाने के लिए समय पूर्व प्रसव कराकर नवजात को फेंका गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। मां की ममता पर कैसे समाज की लोक लज्जा भारी पड़ जाती है, इसका जीता जागता उदाहरण केराकत में देखा गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top