CRIME

बड़ागांव पुआरी कला में वृद्ध की हत्या, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने की छानबीन

घटनास्थल पर छानबीन करते पुलिस अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता
घटनास्थल पर छानबीन करते पुलिस अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

—हमलावरों ने हत्या के बाद शव को रजाई ओढ़ा

दी, लगे वृद्ध सो रहे

वाराणसी, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला में एक 65 वर्षीय वृद्ध की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर शव को रजाई ओढ़ा कर मौके से भाग निकले। वारदात की जानकारी परिजनों को सोमवार सुबह हुई। सूचना पाते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन , एडीसीपी और एसीपी भी पहुंच गए। अफसरों ने डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल और आसपास पैदल चलकर देर तक छानबीन की।

पुआरी कला गांव निवासी रामकुंवर पटेल रविवार शाम खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर सो रहे थे। देर रात किसी समय वहां पहुंचे हमलावरों ने रामकुंवर पटेल के सिर पर वजनी पत्थर से प्रहार कर उन्हें मार डाला। इसके बाद मौके से भाग निकले।

सुबह काफी देर तक जब रामकुंवर घर में नही गये तो परिजन उन्हें जगाने के लिए गए। परिजनों ने जब रजाई हटाया तो रामकुंवर का रक्तरंजित शव देख चीख पड़े। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छानबीन में वृद्ध के सिर के साथ शरीर के अन्य अंगों में भी चोट के निशान दिखे। एडीसीपी गोमती आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने परिजनों और वृद्ध ​के पड़ोसियों से भी पूछताछ की।

डीसीपी गोमती जोन ने पत्रकारों को बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पुलिस पुराने विवाद और सम्पत्ति को केन्द्र में मान कर छानबीन कर रही हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top