Haryana

गुरुग्राम से आगरा गए दंपत्ति का फावर स्टार होटल से गुम हुआ डॉगी

फोटो नंबर-01: गुम हुए डॉगी की तस्वीर दिखाता दंपत्ति व उनका गुम हुए डॉगी की तस्वीर।

-एयर इंडिया के कर्मचारी ने डॉगी की तलाश के लिए रखा 50 हजार का ईनाम

गुरुग्राम, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम से आगरा घूमने गए एक दंपत्ति का डॉगी फाइव स्टार होटल से गायब हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो दंपत्ति ने उसकी तलाश के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम तक रख दिया है। डॉगी की तलाश करते-करते दंपत्ति अब आगरा से गुरुग्राम अपने घर आ गए हैं। डॉगी के लिए वे काफी परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया कंपनी में कार्यरत दीपायन घोष अपनी पत्नी के साथ आगरा में घूमने गए थे। साथ में दंपत्ति अपने प्यारे डॉगी को भी लेकर गए थे। वहां फाइव स्टार होटल में अपने साथ-साथ डॉगी के रोकने के लिए भी विशेष बुकिंग कराई थी। वे होटल से फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए जा रहे थे। उन्होंने अपने डॉगी को ग्रेहाउंड में छोड़ा। वहां पर पालतू जानवरों को ठहराया जाता है। वे फतेहपुर सीकरी चले गए। होटल की ओर से उन्हें जानकारी दी गई कि उनका डॉगी गायब हो गया है। कहीं नहीं मिल रहा। आनन-फानन में फतेहपुर सीकरी से वापस होटल पहुंचे और होटल स्टाफ से जानकारी हसिल की। दंपत्ति के मुताबिक उनका डॉगी परिवार के मेंबर की तरह से है। वे उसे बहुत प्यार करते हैं। उसकी काफी तलाश की गई वह कहीं नहीं मिला। उन्हेें इतनी जानकारी ही मिल पाई कि उनका डॉगी ताज महल मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया। उसके बाद उसकी कोई जानकारी, लोकेशन नहीं मिल पाई है। डॉगी के मालिक दंपत्ति की ओर से उसकी फोटो व हुलिया के साथ बैनर भी लगवाए गए हैं। साथ ही डॉगी को ढूंढकर देने वाले को 50 हजार रुपये का ईनाम भी देने की बात कही है। दंपत्ति ने लोगों ने अपील की है कि जिसे भी डॉगी के बारे में जानकारी मिले, कृपया उन्हें बताएं।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top