Jammu & Kashmir

डोडा पुलिस ने 3 लापता व्यक्तियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवारों से मिलवाया

डोडा, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। समर्पित पुलिस टीमों ने सर्वोत्तम संभव प्रयास करके यूटी जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से 3 लापता व्यक्तियों का पता लगाया। पता लगाए गए व्यक्तियों में जैस्मीन अकबर पुत्री मोहम्मद अकबर निवासी गोवालू तहसील गंडोह जिला डोडा, मोहम्मद ओवैस पुत्र अख्तर हुसैन निवासी कंडोलू तहसील गंडोह, निशादा बेगम पुत्री अबुल रशीद निवासी साह मोहल्ला डोडा शामिल है।

लगातार कठोर प्रयासों से पीएस गंडोह और डोडा की पुलिस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों से लापता व्यक्तियों का पता लगाने और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उन्हें उनके परिवारों से मिलाने में सफलता प्राप्त की है। उक्त गुमशुदगी की रिपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

एसएसपी डोडा ने कहा कि डोडा पुलिस कड़ी मेहनत करना जारी रखेगी और प्रत्येक मामले में सर्वोत्तम संभव प्रयास करके सभी लापता व्यक्तियों का पता लगाएगी और कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top