
मुंबई ,20 मार्च( हि . स.) ।बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार, हर साल 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन लागू की जा रही है। ठाणे जिला परिषद द्वारा मंगलवार को, प्रतीक्षा सूची चरण संख्या 01 में 2,705 विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 18 मार्च, 2025 को शुरू कर दी गई है तथा प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों के अभिभावकों को संदेश (एसएमएस) भी भेजे जा रहे हैं।
आज ठाणे जिला परिषद द्वारा बताया गया है कि अभिभावकों को केवल एसएमएस पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आरटीई पोर्टल पर ‘आवेदन स्थिति’ टैब पर आवेदन संख्या दर्ज करके अपने बच्चे के आवेदन की स्थिति की जांच करनी चाहिए तथा समय-समय पर दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा करनी चाहिए। अतः प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों के अभिभावक ,निर्धारित समय में आवंटन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी सत्यापन केन्द्र पर जाकर सत्यापन समिति का अनुमोदन प्राप्त करें। शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) बालासाहेब रक्से ने जनता से अपील की है कि वे 24 मार्च 2025 तक अपने बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन और ऑनलाइन प्रवेश की पुष्टि करने का आव्हान किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
