Uttar Pradesh

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चिकित्सकों ने निकाला मौन जुलूस

मौन जुलूस निकालते केजीएमयू के चिकित्सक
लोहिया संस्थान की शोक सभा में उपस्थित चिकित्सक

लोहिया संस्थान के चिकित्सकों ने आयोजित की शोक सभालखनऊ, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गयी सामूहिक नृशंस हत्या के विरोध में केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा गुरूवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों व अन्य कर्मचारियों ने मौन जुलूस निकाला।

जुलूस एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक-केजीएमयू के मुख्य द्वार से होते हुए शहीद स्मारक तक गया। इस मार्च में केजीएमयू की कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद सम्मिलित होकर पूरे देश से आतंकवाद से लड़ने का आवाह्न किया एवं मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना प्रकट की गयी। शांतिपूर्ण मार्च का संचालन केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. के.के. सिंह ने किया। सभी चिकित्सकों ने आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद से मजबूती से लड़ने एवं पाकिस्तान को सबक सिखाने का अनुरोध किया गया, जिसमें भविष्य में ऐसी घटना न हाे।

शिक्षक संघ के महासचिव डा. संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे कदम उठाये जायें कि देश की एकता व अंखडता पर कोई दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके और किसी भी गद्दार को न बख्सा जाय। सभा को सम्बोधन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने आंतकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि हेतु दो मिनट की मौन रखने के उपरांत सभा का विसर्जन किया गया।

लोहिया संस्थान के चिकित्सकों ने की शोक सभाआतंकी हमले में मारे गये दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।संस्थान के निदेशक, प्रो0 (डॉ0) सी0एम0 सिंह ने कहा, इस दुखद घटना से हमें गहरा दुख पहुंचा है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

केजीएमयू के मार्च में डा. आशीष कुमार, डा. अनित परिहार, डा. अविनाश अग्रवाल, डा. बी.के. ओझा, डा. आशीष कुमार, डा. आशीष कुमार, डा. क्षितिज श्रीवास्तव, डा. यू.एस. पाल, आर.डी.ए. के अध्यक्ष डा. दिव्यांश सिंह व डा. ओझा, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह, महामंत्री अनिल कुमार, नर्सिंग एशोसिएशन की यदुनंदनी व प्रवीण गंगवार आदि द्वारा अपने संगठन के लोगों के साथ लगभग एक हजार की संख्या में शहीद स्मारक तक मार्च में भागीदारी की। शहीद स्मारक पहुंच कर सभा को डा. के.के. सिंह, डा. विजय कुमार, डा. हैदर अब्बास, डा. ईशा जफा, डा. भास्कर अग्रवाल, विकास सिंह व प्रवीण गंगवार आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top