Uttar Pradesh

चिकित्सक चिकित्सा कार्य करने से पहले अपने क्लीनिक का पंजीकरण  अनिवार्य करायें : डा . अजीत नारायण

फोटो

देवरिया, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरोग्य भारती के तहत चिकित्सकों की एक बैठक देवरिया विकासखंड के सिगही ग्राम देवरिया स्थित आरोग्य भारती के कैंप कार्यालय पर रविवार को हुईl इस बैठक में चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों की समस्या पर चर्चा की गईl संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी चिकित्सकों के पंजीकरण व नवीनीकरण जिला आयुर्वेदिक कार्यालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में होना हैं ।

उन्होंने कहा कि इसे सभी चिकित्सक चिकित्सा कार्य करने से पहले अपने क्लीनिक का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें । निजी क्लीनिक. नर्सिंग होम. पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक केंद्र. अल्ट्रासाउंड केंद्र. का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देवरिया से होना हैं उसे समय से पूर्व करा लें ।

आयुर्वेद चिकित्सकों का पंजीकरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी देवरिया के यहां होना है और चिकित्सक समय से अपने पंजीकरण करा लेंl इसे सभी चिकित्सक गंभीरता से ले. क्योंकि पंजीकरण और नवीनीकरण का नहीं होने पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सभी लोग पंजीकृत चिकित्सक से ही अपना चिकित्सा करवाये अपंजीकृत चिकित्सक झोलाछाप से इलाज न कराएं l

बैठक में मुख्य रूप से पंकज कुमार चतुर्वेदी.भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक डॉक्टर उपेंद्र कुमार गिरी. डॉ बी यल विश्वकर्मा.डॉ पंकज कुमार. गुलाब पांडेय. डॉ अनिल कुमार मणि. डॉक्टर श्वेता.अंजलि. डॉक्टर रामप्रवेश मणि.डॉ जनार्दन. धर्मेश कुमार पांडे उपस्थित रहे l

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top