मुंबई, 17 अगस्त, (Udaipur Kiran) । कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को नालासोपारा में डॉक्टरों ने पैदल मार्च किया। फायर ब्रिगेड से वसंत नगरी सर्किल तक निकाले गए इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
नालासोपारा मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसडीआरसी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। मार्च में शामिल डॉक्टरों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी। डॉक्टरों ने इस वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पैदल मार्च में नालासोपारा, वसई, विरार और नायगांव के डॉक्टरों का समूह शामिल हुआ। डॉक्टरों ने प्रशासन से मांग की कि युवती के साथ हुई घटना और डॉक्टरों पर बार-बार होने वाले हमलों को रोका जाना चाहिए। एसडीआरसी ने अपनी सभी शाखाओं की ओपीडी सेवाओं को बंद रखा था। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही थीं।
(Udaipur Kiran) / कुमार सक्सेना