RAJASTHAN

समृद्धि कोन : जयपुर में बाईस दिसंबर को जुटेंगे देश भर से चिकित्सक

समृद्धि कोन : जयपुर में बाईस दिसंबर को जुटेंगे देश भर से चिकित्सक

जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रादेशिक संगठन यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक्स एंड हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (उपचार) की ओर से बाईस दिसम्बर को जयपुर के होटल रॉयल आर्किड में चिकित्सकों के आर्थिक विषयों पर प्रशिक्षण के लिए एक सम्मेलन समृद्धि कोन 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से चार सौ से अधिक चिकित्सक प्रतिभागी होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राज शेखर यादव ने बताया कि इस आयोजन के लिए निवाई के डॉ अवनीश ओझा, जीवन रेखा अस्पताल के डॉ पी पी पाटीदार एवं धौलपुर के डॉ लोकेश अग्रवाल को आयोजन सचिव का दायित्व दिया गया है तथा जयपुर के डॉ विवेक साबू एवं डॉ राजपाल लांबा कोषाध्यक्ष का कार्य देख रहे हैं।

डॉ पी पी पाटीदार ने जानकारी दी कि पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ हृदय रोग सर्जन डॉ कर्ण सिंह यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन में तेरह सत्रों में देश भर से आए आर्थिक विशेषज्ञ सभी प्रतिभागियों को आर्थिक विषयों पर जानकारी देंगे। आयोजन सचिव डॉ अवनीश ओझा ने जानकारी दी कि सम्मेलन के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ मुकुल अग्रवाल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वरुण मल्होत्रा सहित बारह वक्ताओं के उद्बोधन होंगे जिसमें चिकित्सकों को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपचार द्वारा एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी जिसका संपादन उपचार के प्रदेश प्रवक्ता डॉ कांतेश खेतानी ने किया है।

कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी कि अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन के लिए बहुत से स्पॉन्सर ने रुचि दिखाई है जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा।

उपचार अपने सदस्यों के लिए समय -समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है । आयोजन समिति के संरक्षक डॉ विजय बत्रा ने बताया कि इसी वर्ष अप्रैल माह में उपचार ने नेशनल मेडिकोलीगल समिट का आयोजन किया था जिसमें भाग लेने के लिए देश भर से चार सौ से अधिक चिकित्सक जयपुर आए थे।

उपचार स्टेट कार्यकारिणी के सदस्य डॉ सुनील गरसा एवं उपचार प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमल चंद सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आयोजन समिति के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top