-एनसीडी जागरुकता अभियान में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
गुरुग्राम, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला में स्वास्थ्य विभाग लोगों को अब अपनी सेहत की रक्षा करने के लिए एनसीडी जागरुकता पखवाड़ा मना रहा है। इस दौरान विभाग के चिकित्सा अधिकारी लोगों को मतदान का महत्व भी समझा रहे हैं।
सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि संक्रमण से ना होने वाली बीमारियों को एनसीडी कहा जाता है। जिनमें कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, लकवा, मधुमेह आदि शामिल हैं। केवल बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी इन बीमारियों से सावधान किया जा रहा है। बीस सितंबर तक मनाए जाने वाले इस पखवाड़ा के तहत आज हेलीमंडी में सफाई अभियान चलाया गया। लोगों को अपने आसपास सफाई का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालय कादीपुर में छात्राओं को सर्वाइकल व स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। फर्रुखनगर के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने साईकिल रैली निकाली। यहां बच्चों को जंक फूड से दूर रहने और पैकेट फूड का सेवन नहीं करने के बारे में समझाया गया। यहां सीपीआर तकनीक बच्चों को सिखाई गई। एसजीटी डेंटल कॉलेज में मुंह की सफाई रखने तथा पान, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा आदि के नुकसान बताए गए। इस पखवाड़े में नागरिकों को 5 अक्टूबर के दिन वोट अवश्य देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) /ईश्वर
(Udaipur Kiran) हरियाणा