Chhattisgarh

जिला अस्पताल में डाक्टर्स व स्टाफ को अग्नि दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गई 

जिला अस्पताल परिसर में अग्नि दुर्घटना से बचाव के तरीके बताते हुए दमकल टीम के सदस्य।

धमतरी, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला अस्पताल में दमकल विभाग की टीम ने जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन कर डाक्टर्स व स्टाफ को अग्नि दुर्घटना से बचाव की आज जानकारी दी। रायपुर व झांसी के अस्पतालों में बोते दिनों हुई अग्नि दुर्घटना को देखते हुए दमकल विभाग द्वारा सुरक्षा व बचाव के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच व डेमो दिखाया जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि जैसी आग होती है, वैसा ही आग से बचाव का तरीका होता है। पेट्रोल में लगी आग को पानी से नहीं बुझाते।

जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी गीतेश पवार, दिलीपनिषाद, देवेंद्र साहू व भरत ठाकुर अग्निशमन यंत्रों के साथ फायर ब्रिगेड के वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में फायर फाइटरों ने डाक्टर्स, स्टाफ नर्स व स्टाफ के सामने अग्निशमन यंत्रों प्रदर्शन कर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्रों को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के तरीके बताए। कर्मचारियों ने डेमो के दौरान आग जलाकर विभिन्न फायर सेफ्टी यंत्रों का उपयोग कर बुझाकर दिखाया। वहीं मौजूद डाक्टर्स व स्टाफ ने उपकरणों से आग को बुझाया।इस दौरान बताया गया कि आग कई प्रकार की होती है जिसमें ठोस आग, पेट्रोल की आग, विद्युत की आग व गैस की आग होती है। लकड़ी कोयला की ठोस आग में पानी का उपयोग, पेट्रोल या लिक्विड की आग में केमिकल फोम, विद्युत की आग में ड्राय केमिकल या पावडर व गैस की आग में सीओटू का उपयोग करने की जानकारी दी गई। इसी तरह गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने का डेमो किया गया।

इस दौरान सिविल सर्जन डा राजेश सूर्यवंशी, डा रविकिरण शिंदे, डा रचना पद्मवार, डा राकेश साहू, डा नसीम, डा मेहताब अहमद, डा जिचकर, डा पूजा चंद्राकर, डा समीक्षा, अस्पताल सलाहकार गिरीश कश्यप, सहित स्टाफ नर्स, वार्डब्वाय व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top