– विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा
चंडीगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। हालांकि दादरी सिविल अस्पताल के लिए विशेषज्ञ का कोई पद निर्धारित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में दादरी के विधायक सुनील सांगवान द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में कहा कि विशेषज्ञों की नियुक्ति उपलब्धता के आधार पर होती है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 551 डॉक्टरों को नियुक्ति-पत्र दिए हैं। उनकी ज्वाइनिंग के बाद सरकार डॉक्टरों की पोस्टिंग करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान की मांग पर उन्होंने यह जवाब दिया। वहीं बाढड़ा विधायक उमेद पातूवास की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरोदी और संतोखपुरा पीएचपी में जल्द ही डेंटल एक्स-रे सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके बाद बाढड़ा में भी यह सुविधा होगी।
बाढड़ा में अस्पताल बनाने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गोपी और झोझू कलां में पहले से ही दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। हलके में छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। उन्होंने कहा कि हलके में फार्मासिस्ट की कमी को दूर करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। विभाग द्वारा सेवा नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसके बाद सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
थानेसर विधायक व पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा ने विधानसभा में पुरानी अनाज मंडी के सामने पुरानी तहसील की जमीन के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस रोड पर काफी बैंक हैं। सरकार को चाहिए कि यहां बैंक स्कवॉयर बनवाया जाए। साथ ही, इस जमीन पर मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई जाए ताकि लोगों को आसानी हो सके। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि 3 एकड़ से अधिक यह बेशकीमती जमीन है और इसकी चारदीवारी भी सरकार करवा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
