जम्मू, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने कहा कि सरकार को सरकारी अधिकारियों को आतंकित करने के बजाय कुशल परिणामोन्मुख शासन पर ध्यान देना चाहिए।
प्रवक्ता सुनील सेठी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में नेकां को मुख्य रूप से कश्मीर से जनादेश मिला जिससे वह जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में सक्षम हुई। एनसी ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के लोगों को चांद देने का वादा किया था। अब जम्मू-कश्मीर में सरकार बने 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन 2 महीने बाद भी वास्तविक शासन व्यवस्था की याद आ रही है। इन 2 महीनों में नेकां हर मोर्चे पर विफल रही है उसने लोगों की आकांक्षाओं की परवाह नहीं की, उसने लोगों के मूल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया बल्कि केवल राजनीतिक बयानों पर ध्यान केंद्रित किया है।
अरुण गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को तबाही और निराशा की राख से बचाया है और नेकां से कहा कि या तो इसे अच्छा बनाए रखें या आत्मसमर्पण कर दें। उन्होंने कहा कि हम एनसी को इतने समय में हुई प्रगति को खराब नहीं करने देंगे।
अरुण गुप्ता ने कहा कि दो महीने से अधिक समय से एनसी का ध्यान अच्छे कुशल परिणामोन्मुख शासन को प्राथमिकता देने के बजाय एक क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों को आतंकित करने पर है। उन्होंने एनसी सरकार से कहा कि पहले लक्ष्य बताएं और फिर उसकी कुशलता से निगरानी करें.
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह