
कानपुर,03अप्रैल (Udaipur Kiran) । वक़्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के मद्देनज़र शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्ता पुलिस चौकी सद्भावना परेड के परिसर में रखी गई। यह जानकारी गुरूवार को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने दी।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा है कि वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अफवाहों से बचाव और जागरूकता पर ज़ोर देते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत जानकारी को बिना पुष्टि किए साझा न करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है ।
डीसीपी ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से बात करने पर आश्वास्त किया है कि प्रशासन को हम पूरा सहयोग देंगे और समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
