कानपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करते हुए शुक्रवार को विशेष कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यशाला मतगणना एजेंटों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने और उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराने के लिए आयोजित की गई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मतगणना एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना के अंतिम चरण तक अपनी टेबल नहीं छोड़नी है। ईवीएम खोलने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने और प्रत्येक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखने का निर्देश दिया गया। सभी मतगणना एजेंटों को निर्देश दिया गया कि वे सुबह 6 बजे अमरावती गेस्ट हाउस, नौबस्ता में एकत्र हों। वहां से मतगणना स्थल गल्ला मंडी के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्यशाला में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी को मतगणना के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
श्री पाल ने कहा कि हमको जोश में नहीं आना है जब तक मतगणना पूर्ण न हो जाए टेबल नहीं छोड़नी है। हम चुनाव जीत रहे है इसलिए विरोधी लोग वहां पर उत्पात कर सकते है लेकिन हमको सिर्फ मतगणना में ध्यान रखना है और वहीं पर डटे रहना है ।
कार्यशाला में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, चुनाव अभिकर्ता अवधेश सोनकर, संतोष शुक्ला, वीरेश त्रिपाठी, जितेंद्र विश्वकर्मा(राजू) आदि मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह