Uttar Pradesh

बैंकों में पत्रावलियाें को बेवजह लम्बित न रखें

प्रतापगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को शुक्रवार को निर्देशित किया कि बैंकों में पत्रावलियाें को बेवजह लम्बित न रखें, जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये और ऋण वितरण की कार्यवाही भी की जाये। जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये जिससे बैंकों द्वारा उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। बैठक के बाद 05 उद्यमियों मो0 अनाम, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार बरनवाल, अनुराग खण्डेलवाल एवं मनीष जायसवाल को जनपद में ओडीओपी स्थापना करने के उद्देश्य हेतु प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जिला उद्योग व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी सहित व्यापारी एवं उद्यमी सम्मिलित हुये। बैठक में पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत शुचिता अग्रवाल की ऋण पत्रावली वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत रजाई, गद्दा एवं तकिया निर्माण हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा प्रतापगढ़ को रुपये 25 लाख भेजी गयी थी शाखा द्वारा उद्यमी को 03 किस्तों में रुपये 14.25 लाख मद में भुगतान किया परन्तु कार्यशील पूंजी मद की धनराशि रुपये 9.50 लाख का भुगतान नही किया गया जिस पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा को 03 बार पत्र प्रेषित किया गया परन्तु उसका कोई जवाब नहीं दिया।

जिलाधिकारी ने जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंक में किस वजह से रूपये 9.50 लाख रुपये का भुगतान नही किया गया उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया। उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने बताया कि चिलबिला बाजार के सहुवन टोला में वर्षो पुराना एक जलाशय है जिसमें करीब 70 घरों का पानी नालियों के माध्यम से जमा होता है बरसात होने पर जलाशय के भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ता है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही की जाये।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top