धमतरी, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की जागरुकता के बाद भी हर साल जिले में एड्स के मरीज सामने आ रहे हैं। इस साल एचआईवी-एड्स के संभावित 27 मरीज मिले हैं और तीन पीड़ितों की मौत भी हुई है। इसे देखते हुए जिले में एड्स की रोकथााम व सुरक्षा के लिए एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर एक दिन पूर्व ही कैंचल रैली निकालकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ लोगों को एड्स से बचने जागरूक किया गया। वहीं एड्स पीड़ितों से किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं करने शपथ दिलाई गई।
एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय धमतरी के प्रांगण में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। यहां सीएमएचओ डा यूएल कौशिक, सिविल सर्जन डा आर सूर्यवंशी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों एवं नर्सिंग छात्राओं को एचआईवी-एड्स पीड़ितों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने एवं समानता का अधिकार देने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके बाद नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा जागरुकता संदेश देते हुए कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई, जो कई जगहों से होकर पुन: जिला अस्पताल पहुंची और रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संस्था के साथ ही ट्रांसजेन्डर और नोडल अधिकारी डा आदित्य सिन्हा उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा