Madhya Pradesh

भोपाल में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में डीएनए सैम्पल हुए मैच

भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में एक मकान में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। डीसीपी रियाज इकबाल ने शुक्रवार को बताया कि घटना स्थल से लिए गए डीएनए आरोपी अतुल से मैच हो गए हैं। जिस पर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।

डीसीपी इकबाल ने बताया कि घटना स्थल और जहां पर बच्ची का शव छिपाया गया था और हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार को अलग-अलग जगह छिपाया था। इन सभी जगह से पुलिस ने डीएनए का सैंपल लिया। जिसे आरोपी के डीएनए से मैच किया जाना था। जिसमें आरोपी का सैंपल मैच हो गया है। जिससे यह तय हो गया है कि बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का अतुल ही मुख्य आरोपी है। वहीं, आरोपी की मां और बहन को पुलिस के काम में बाधा डालने और सबूत छिपाने पर आरोपी बनाया है।

गौरतलब है कि इसी साल 24 सितंबर को शाहजनाबाद मल्टी से एक पांच साल की बच्ची गायब हुई थी। उसका शव उसी की मल्टी में एक बंद फ्लैट में मिला था। बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अतुल भालसे, उसकी बहन चंचल भालसे और मां बसंती भालसे से पूछताछ की थी। मामले में खुलासा करते हुए 26 सितंबर को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया था कि आरोपी अतुल बच्ची की दादी के फ्लैट के ठीक सामने वाले फ्लैट में रहता है।

पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची को अगवा किया। रेप के बाद गला घोंट दिया। इसके बाद शव पानी की टंकी में छिपा दिया। इस मामले में अतुल की मां बसंती और बहन चंचल ने घटना को छिपाने का प्रयास किया था, इसलिए उनको भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी भी बनाई थी। जिसके बाद आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top