Uttar Pradesh

देवा महोत्सव का डीएम की पत्नी ने किया उद्घाटन, उड़ाए शांति के प्रतीक कबूतर

फ़ोटो
फ़ोटो
फ़ोटो

बाराबंकी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की धर्मपत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी ने शुक्रवार को शेख मुहम्मद हसन गेट पर फ़ीता काटकर दस दिवसीय ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाए। देवा मेले का शुभारम्भ होने के साथ ही ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो गयी। जो रब है वही राम है। का सन्देश देने वाले महान सूफी संत सैय्यद हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में लगने वाला दस दिवसीय देवा मेला काफी प्राचीन है। शुक्रवार को शहनाइयों की मधुर ध्वनि, पीएसी बैंड के बीच मेले का भव्य शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ के बाद जिलाधिकारी की पत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवा मेले से निकलने वाला सद्भाव का सन्देश जो रब है वही राम है। दुनियाभर में भाईचारे का सन्देश प्रसारित कर रहा है। मेले का शुभारम्भ होने के साथ ही दस दिवसीय देवा मेले की रौनक बढ़ गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक इन्द्रसेन, एसडीएम आर जगत साई, अपर पुलिस अधीक्षक सी.एन. सिन्हा, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, समेत काफी लोग मौजूद रहे।

10 दिन चलेगा देवा मेला महोत्सव

परंपरा के अनुसार देवा मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी की धर्मपत्नी द्वारा किया जाता है और समापन एसपी की धर्मपत्नी द्वारा होता है। यह मेला 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें म्यूजिकल नाइट, ऑल इंडिया मुशायरा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व हॉकी, बैडमिंटन, दंगल सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। देवा मेले में जायरीन की भारी भीड़ उमड़ती है। देश-विदेश के लाखों जायरीन दरगाह की जियारत के लिए आते हैं। मेले की दुकानों पर बिक्री शुरू हो गयी है। घोड़ा खच्चर बाजार भी अच्छी नस्लों के जानवरों से गुलजार हैं। सूफी सन्त की दरगाह सहित अन्य दरगाहों पर उर्स के कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top