Uttrakhand

वनाग्नि रोकने के लिए डीएम की अनूठी पहल

वनाग्नि रोकथाम के लिए डीएम के नेतृत्व में पिरूल किया जमा

पौड़ी गढ़वाल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जंगल में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में एक अनूठे पहल के तहत पिरूल संकलन अभियान की शुरुआत की गई। इस महत्वपूर्ण नवाचार पहल का उद्देश्य जंगलों से सटे कार्यालयों, बसावटों तथा सार्वजनिक परिसंपत्तियों को आग से सुरक्षित करना है। बीते सोमवार की देर शाम को डीएम ने जिला मुख्यालय के निकट चीड़ वन क्षेत्र से लगे विकासखण्ड कार्यालय परिसर के पास अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर पिरूल संकलन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार सफाई और पौधरोपण अभियानों को जनसहभागिता से सफल बनाया गया, उसी प्रकार इस अभियान को भी चलाया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में पिरूल संकलन हेतु योजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चीड़ के वृक्षों से गिरने वाली सूखी पत्तियां (पिरूल) वनाग्नि का प्रमुख कारण होती हैं, जिन्हें समय रहते हटाकर संभावित क्षति से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, विद्यालयों, कार्यालयों और अन्य परिसंपत्तियों के आसपास पिरूल संकलन अभियान राजस्व व वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की देखरेख में चलाया जाए।

वहीं, इस नवाचार पहल के तहत लगभग 12 बोरियों में लगभग 70-80 किलो पिरूल संकलित किए गए। ये पिरूल विकासखण्ड कार्यालय में संभावित वनाग्नि का कारण बन सकते थे, जिससे क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। संकलित पिरूल को जिलाधिकारी सहित अधिकारियों द्वारा स्वयं कार्यालय परिसर तक पहुंचाया गया। साथ ही, पिरूल को प्रोसेसिंग यूनिट तक ले जाने हेतु नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अभियान में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शांति प्रसाद जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, तहसीलदार दिवान सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी सौरभ हांडा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top