Uttar Pradesh

दिव्यांग छात्रों की कम उपस्थिति पर डीएम की अध्यापकों को फटकार

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी

बागपत, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अध्यापकों को छात्रों की कम उपस्थिति पर फटकार लगाई । उन्होंने जर्जर भवनों को गिराने के भी निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जर्जर भवनों में शिक्षण कार्य नहीं होना चाहिए और ऐसे भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित किया जाए। उन्होंने दिव्यांग शौचालय, रैंप, रेलिंग पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक की और आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक सप्ताह में आंगनवाड़ी की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top