नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मेट्रो रेल कार्परेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को भारत में हरित भवन आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईजीबीसी सीनियर फेलो की उपाधि से सम्मानित किया गया ।आईजीबीसी और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित यह कांग्रेस हरित निर्मित पर्यावरण पर एशिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है ।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्परेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को बेंगलुरु में आयोजित 22वीं कांग्रेस में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा प्रतिष्ठित आईजीबीसी सीनियर फेलोशिप से शनिवार को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान न केवल दिल्ली मेट्रों रेल कार्परेशन (डीएमआरसी) में बल्कि परिचालन के तहत विभिन्न भारतीय महानगरों में हरित बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने में उनके योगदान को दर्शाता है ।
पहले विशेष रूप से मेट्रो प्रणालियों के लिए कोई ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग प्रणाली नहीं थी। इस अंतर को पहचानते हुए, 2014 में,डीएमआरसी और आईजीबीसी ने विशेष रूप से मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(एमआरटीसी) के लिए विश्व का पहला हरित प्रमाण मानदंड बनाने के लिए सहयोग किया। इस रेटिंग को डीएमआरसी के साथ -साथ भारत के अन्य महानगरों ने भी अपनाया है ।
इस साल की शुरुआत में मेट्रो भवन को ‘कार्बन न्यूट्रल’ का नाम दिया गया। नोएडा में एक आवासीय कॉलोनी मेट्रो निकेतन को दिया गया ।
तीन चरणों के दौरान निर्मित डीएमआरसी के मेट्रो स्टेशनों को आईजीबीसी ,एमआरटीएस रेटिंग सिस्टम के अनुसार प्लेटिनम प्रमाणित किया गया है। रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) के साथ-साथ इसकी कॉलोनियों और कॉर्पोरेट मुख्यालय, मेट्रो भवन को भी आईजीबीसी द्वारा ग्रीन बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित किया गया है।इसी तरह के प्रयास निर्माणाधिन आगामी चरण चार में भी जारी रहेंगे ।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी