Uttar Pradesh

मार्ग दुर्घटनाओं काे राेकने के लिए जाे भी जरूरी कदम हाे वह उठाएं जाएंगे: डीएम 

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी

बागपत, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में बढ़ रही मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की है। इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से हिट एंड रन मामलों पर चर्चा की गई। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाएगा। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा । अतिक्रमण की समस्या को खत्म किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे तेज गति, यातायात नियमों की अनदेखी, सड़क पर अतिक्रमण, खराब सड़कों और यातायात संकेतों की कमी जैसे कारण प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दुर्घटनाओं में करीब 170 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी, जो की एक बहुत बड़ी हानि हैं। गन्ने की ढुलाई करने वालों के ट्रैक्टर व ट्रक पर लाल रंग के कपड़े पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में वर्ष 2023 में 9 और 2024 में मात्रा चार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान किए गए हैं। उन्होंन सख्त निर्देश दिए है कि प्रतिदिन जो शराब पीकर वाहन चलाएगा उसके कम से कम 10 चालान किए जाएंगे। जिसकी साप्ताहिक रिपोर्ट सड़क सुरक्षा समिति को यातायात विभाग प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,एन एच ए आई से इंजीनियर अंकित सहित आदि संबंधित उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top