गोपालगंज, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में पैक्स निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में प्रभारी डीएम ने सभी प्रखंड नोडल पदाधिकारी से प्रखंड द्वारा कुल पैक्स एवं जिन पैक्स में चुनाव कराए जाने हैं, कुल कितने मतदान केंद्र हैं, मतदान केंद्रों के लिए कुल कितने भवन निर्धारित हैं एवं प्रारूप मतदाता सूची आदि की तैयारी का विस्तृत जानकारी लिया।
उन्होंने बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची सभी प्रखंड कार्यालय संबंधित पैक्स में 9 अक्टूबर से प्रकाशित कर दी जाए। आयोग के निर्देशानुसार 22 अक्टूबर तक प्रारूप मतदाता सूची में दावा- आपत्ति प्राप्त करना है और इसकी अंतिम प्रकाशन तिथि 25 अक्टूबर निश्चित है। जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दृष्टिगत रखते हुए समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से मतदाता सूची प्राप्त कर पूर्व के मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर लें। साथ ही मत पेटिका की सर्विसिंग करा कर निर्धारित मानक के अनुसार मत पेटिका तैयार कर लें।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra