नैनीताल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के नगर निगम, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के आरक्षण पर प्राप्त शिकायतों-आपत्तियों की जिलाधिकारी 22 दिसंबर को सुनवाई करेंगी। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने संबंधित निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे आपत्तियों की सूचना नियत तिथि से पहले जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।आरक्षण न हटने पर न्यायालय जाने की धमकी सूखाताल वार्ड को लगातार दूसरी बार ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने पर पूर्व सभासद भूपाल कार्की ने जिलाधिकारी कार्यालय में औपचारिक विरोध जताया है और न्यायालय जाने की धमकी दी है। भूपाल कार्की ने बताया कि 2018 में सूखाताल वार्ड के मेट्रोपोल क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक थी। इसके चलते यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई थी, लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद लगभग 3-4 सौ ओबीसी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हट गए हैं। इसके बावजूद इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किए जाने को उन्होंने गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण नहीं हटाया जाता है तो वह न्यायालय की शरण लेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी