Uttrakhand

जल जीवन  मिशन के कार्याें में आएगी तेजी, डीएम ने दिए  निर्देश 

गोपेश्वर में जन जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान जल जीवन मिशन योजनाओं का भौतिक सत्यापन, हर घर जल सर्टिफिकेशन, जल स्त्रोतों की जियो टैगिंग को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को 15 दिन में किमाणा, कानलगूठ, डुमक देवरखडोरा व भुलकान पेयजल योजना के वन भूमि हस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल निगम गोपेश्वर और जल संस्थान कर्णप्रयाग को एटीआर में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के नोडल सुशील सैनी ने बताया कि पी वन स्कीम में सेक्शन 822 के सापेक्ष 820 एटीआर सबमिट की गयी है। हर घर जल सर्टिफिकेशन में 1,113 के सापेक्ष 536 गांव हर घर जल सर्टिफाइड हो गए हैं। 980 वाटर सोर्स की जियो टैगिंग की जा चुकी है। जनपद में 99 प्रतिशत एफएचटीसी की गयी है। इस दौरान जल निगम के अधीक्षण अभियंता वसीम अहमद, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील सैनी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जल निगम आरएमएल गुप्ता, एसडीओ जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top