बलिया, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाल के दिनों में बलिया शहर की यातायात व्यवस्था काफी चर्चा में रही है। रोजाना लगने वाले जाम के झाम से शहरवासी परेशान हैं। हालांकि, लोगों की चिंता से रूबरू हुए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार सोमवार को सरकारी अमले के साथ खुद सड़क पर उतरे। सबसे व्यस्त इलाकों में पैदल चलकर समस्याओं को जाना और समझा। उन्होंने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सड़क पर पैदल चलते देख लोगों में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की आस बंधी है। लोग यह कहते दिखे कि अब यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो जाएगी। दअरसल, बलिया शहर की बढ़ती आबादी के चलते ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। जिसको और सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को अधिकारियों के साथ बस डिपो से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चित्तू पाण्डेय चौराहा तक पैदल भ्रमण कर हकीकत जानी। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के ईओ सुभाष कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर को सड़क किनारे तथा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नपा के अधिशासी अधिकारी को फल व सब्जी की रेहड़ियों को शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी तथा रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी